x

Short News in 70 Words – Latest News in Hindi

Breaking News
  • ShortPedia
    Smart Content App Hand picked content everyday
ShortPedia
Smart Content App Hand picked content everyday


ताज़ा ख़बरें

सैम पित्रोदा ने अपने बयान पर विवाद के बाद दिया ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने क्षेत्रीय आधार पर लोगों को लेकर दिए बयान पर विवाद छिड़ने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी तत्काल प्रभाव से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने खुद इस बाद की पुष्टि की है। बता दें कि पित्रोदा ने पूर्व के लोगों को चीन जैसे दिखने वाला बताया था।

खेल

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने हासिल किया टेस्ट क्रिकेट में नंबर-1 का ताज, भारत को पछाड़ा

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। वनडे और टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम पहले स्थान पर है। अभी कोई टेस्ट सीरीज नहीं खेली जा रही है। यह बदलाव ICC रैंकिंग में होने वाले सलाना अपडेट की वजह से हुआ है।

राजनीति

सैम पित्रोदा ने अपने बयान पर विवाद के बाद दिया ओवरसीज कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने क्षेत्रीय आधार पर लोगों को लेकर दिए बयान पर विवाद छिड़ने के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी तत्काल प्रभाव से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने खुद इस बाद की पुष्टि की है। बता दें कि पित्रोदा ने पूर्व के लोगों को चीन जैसे दिखने वाला बताया था।

तकनीकी

ऐपल डाटा सेंटर के लिए खुद के AI चिप पर कर रही काम- रिपोर्ट

ऐपल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में खुद को मजबूती से स्थापित करने के लिए नए-नए कदम उठा रही। वॉल स्ट्रीट जनरल की रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल इन दिनों अपने डाटा सेंटर में AI टूल चलाने के लिए खुद एक चिप विकसित कर रही है। इस प्रोजेक्ट को कंपनी के भीतर ACDC नाम दिया गया है। यह प्रयास ऐपल के इन-हाउस चिप्स बनाने के पिछले प्रयासों पर आधारित होगा, जो इसके आईफोन, मैक और अन्य डिवाइस पर चलते हैं।

मनोरंजन

केजरीवाल को नहीं मिली अंतरिम जमानत, सुप्रीम कोर्ट ने नहीं सुनाया फैसला

शराब नीति मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से आज कोई राहत मिली है। कोर्ट ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत पर आज कोई फैसला नहीं सुनाया है। अब मामले की पर अगली सुनवाई 2 दिन बाद होने की संभावना है। बता दें कि मामले की सुनवाई जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ कर रही थी। सुनवाई के दौरान पीठ ने कई अहम टिप्पणियां कीं।

व्यापार

अनन्या बिरला ने संगीत जगत से बनाई दूरी, अब बिजनेस पर देंगी पूरा ध्यान

आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी और गायिका अनन्या बिड़ला ने संगीत जगत से दूरी बनाने का फैसला किया है। अनन्या अब अपना पूरा ध्यान बिजनेस पर देना चाहती हैं। उन्होंने बताया कि बिजनेस और म्यूजिक दोनों को एक साथ समय देना मुश्किल होता जा रहा था। इसलिए अब वह अपनी ऊर्जा बिजनेस को आगे ले जाने में लगाएंगी। अनन्या ने अपने आधिकारिक एक्स पर लंबा-चौड़ा भावुक कर देने वाला नोट लिखा है।

अन्य

हैदराबाद में 44 डिग्री पार पहुंचा तापमान, प्रौद्योगिकी संस्थान के छात्रों की छुट्टी की मांग

तेलंगाना के कई जिलों में भीषण गर्मी पड़ रही है। यहां तापमान 44 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है। गर्मी से परेशान महात्मा गांधी प्रौद्योगिकी संस्थान (MGIT) के छात्रों का पारा चढ़ गया। छात्रों ने एकेडमिक ब्लॉक को घेर लिया और प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रबंधन से मिलाकर छुट्टी की मांग की। छात्रों का कहना है कि गर्मी की वजह से कक्षाओं में बैठना मुश्किल हो रहा है और गर्मी से बुरा हाल है।